जब कुछ कर गुजरने की प्रबल इच्छा हो तो कोई भी रूकावट आपके रास्ते में नहीं आती है

Green Curved Line
Floral

कुछ ऐसी ही मिसाल कायम की है गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले एक Businessman प्रदीप कुमार सिंह ने।

52 साल की उम्र में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के Exam को पास कर सभी को चौंका दिया है

यह कारनामा अपनी पढ़ाई छोड़ने के 30 साल बाद किया है।

NEET Exam में प्रदीप कुमार सिंह ने 720 में से 607 नंबर हासिल किए है

लेकिन इसके बावजूद वह किसी भी मेडिकल कालेज में दाखिला नहीं ले रहे है।

प्रदीप कुमार सिंह ने अपने बेटे से प्रेरित होकर इस साल NEET का EXAM दिया था

उनका सपना गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देकर उन्हें डाक्टर बनाने का है।

Green Curved Line

साल 2021 में NEET के लिए upper age limit को हटा दिया था

इस साल NEET की परीक्षा में 18 लाख से अधिक स्टूडेंटस ने भाग लिया था।

प्रदीप कुमार सिंह ने इससे पहले Delhi University से Graduation एवं Delhi School of Economics से बिजनेस इकोनामिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की हुई है।

Floral

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें sharpbainseducation