Mann Ki Baat Quiz: सिर्फ 5 सवालों का जबाव देकर जीते ₹4,000 रुपये - Sharp Brains Education

प्रधानमंत्री श्री मोदी द्धारा आयोजित किए जाने वाले रेडियो कार्यक्रम – मन की बात पर सभी देशवासियों के लिए क्विज आयोजित किया गया है। Mann Ki Baat Quiz में आप सभी केवल 5 सवालों के जबाव देकर ₹4,000 रुपय जीत सकते हैं। इस क्विज को 16 मार्च, 2023 से शुरू किया गया है जिसमें आप सभी प्रतिभागी 17 अप्रैल, 2023, 11:59 pm तक हिस्सा लेकर इस क्विज के तहत मिलने वाले नकद पुरस्कार को जीत सकते हैं।

क्विज में भाग लेने के लिए कोई विशेष योग्यता नहीं है। देश के प्रत्येक नागरिक इसमें हिस्सा ले सकते हैं। क्विज में कुल 5 सवाल है जिनके जबाव देने के लिए समय सीमा 150 सेकेंड्स है ।

क्विज का नामMann Ki Baat Quiz
कौन भाग ले सकता है?देश का प्रत्येक नागरिक भाग ले सकते है।
कुल कितने सवाल पूछे जायेगे?मात्र 5 सवाल
समय सीमा क्या होगी?150 सेकेंड्स का समय ।
नकद पुरस्कार क्या मिलेगा? 25 विजेताओं में से प्रत्येक को 4000 रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा
Top 25 winners will be rewarded with Rs. 4000/- each
क्विज कब से शुरु हुई है?16 मार्च, 2023
क्विज कब समाप्त होगी?17 Apr 2023, 11:59 pm

इस क्विज में शीर्ष 25 विजेताओं में से प्रत्येक को ₹4,000/- से पुरस्कृत किया जाएगा।

अगर आप भी मात्र 5 सवालों के जबाव देकर हाथों-हाथ पूरे ₹4,000 रुपयों का नकद पुरस्कार जीतना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट भी मिलेगा।