Sharp Brains Education के Abacus एवं Score More Marks Course ने रामपुरा फूल शहर के दो जुडवां भाईयों को मेडिकल में दाखिले के लिए भारत में आयोजित की गई NEET 2022 परीक्षा को अच्छे रैंक के साथ Qualify करने में काफी अधिक सहायता की।
डाक्टर मालती सिंगता एवं डाः सुरेन्द्र अग्रवाल के बेटे इशांत अग्रवाल ने नीट परीक्षा में 720 नंबरों में से 665 नंबर हासिल कर आल इंडिया 2096 रैंक हासिल किया है। जबकि उसके जुडवा भाई आर्यन अग्रवाल ने 660 नंबर हासिल कर 2700वां रैंक हासिल किया है।
दोनों भाई Sharp Brains Education के स्टूडेंट रहे है। उनके अनुसार Abacus Education के साथ-साथ नीट परीक्षा से पहले Sharp Brains के Score More Marks कोर्स से भी उन्हें Stress को कम करने एवं Mind को Focus रखने में काफी सहायता मिली।
उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा में बहुत अधिक Cut-throat competition होने के चलते बच्चों के उपर बहुत अधिक प्रेशर रहता है । ऐसे में Ranjeev Sir द्वारा इस कोर्स में बताई गई Breathing Techniques, Meditation Tips, Hand Exercises for better Concentration, Visualization, Effective Study Brakes etc neet preparation में बहुत फायदेमंद रही।
इशांत और आर्यन ने बताया कि Abacus Learning से उन्हें सिर्फ स्कूल के Mathematics में ही मुहरात हासिल नहीं हुई बल्कि दिमाग को तेज करने में यह Learning काम करती है। Sharp Brains के साथ अपनी यादों को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि Institute में करवाई जानी वाले Puzzles, Mind Games etc. भी Students की स्टडी में बहुत ही Helpful रहती है